ओके….विद्यालय प्रबंध समिति गठित

-स्वच्छता अभियान पर दिया जोर-अध्यक्ष बनी सबीया खातूनसंवाददाता, साहिबगंजशहर के एलसी रोड स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में सोमवार को प्रबंध समिति की बैठक पूर्व नप उपाध्यक्ष अनवर अली की अध्यक्षता में हुई. इसमें समिति के गठन व स्वच्छता अभियान संबंधी बातों पर विचार विमर्श किया गया. अनवर अली ने कहा कि कल्याणकारी योजना, स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 6:02 PM

-स्वच्छता अभियान पर दिया जोर-अध्यक्ष बनी सबीया खातूनसंवाददाता, साहिबगंजशहर के एलसी रोड स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में सोमवार को प्रबंध समिति की बैठक पूर्व नप उपाध्यक्ष अनवर अली की अध्यक्षता में हुई. इसमें समिति के गठन व स्वच्छता अभियान संबंधी बातों पर विचार विमर्श किया गया. अनवर अली ने कहा कि कल्याणकारी योजना, स्वच्छता अभियान पर विस्तृत जानकारी दी गयी. लोगों को भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी है. वार्ड पार्षद फिरदौस तरन्नुम ने शिक्षा के अधिकार की जानकारी लोगों को दी. इसके बाद समिति का गठन किया गया, इसमें अध्यक्ष सबीया खातून, उपाध्यक्ष आमीर हुसैन, प्रबंध समिति के सदस्य नइम अख्तर, फिरोज, नौशाद, शमीम, सज्जाद, जरीना खातून, बेबी खातून, रूखसाना खातून, बदरून निशा, तैरूण निशा चुना गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका गजाला प्रवीण, शिक्षिका नैयर तमन्ना, जुबेरा खातून, आलम आदि थे………….फोटो नं 2 एसबीजी 2,3 है.कैप्सन: सोमवार को मंचासिन मुख्य अतिथिउपस्थित लोग

Next Article

Exit mobile version