संत रविदास की 638वीं जयंती पर निकली रैली

फोटो नं0 3 एसबीजी 5,6,12 है.कैप्सन- मंगलवार को जिरवाबाड़ी से निकली शोभा यात्राशोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुरसुलपुर दहला से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुसंवाददाता, साहिबगंज संत रविदास की 638वीं जयंती पर शहर के रसुलपर दहला से न्यू युवा संगठन, संत रविदास समिति व जिरवाबाड़ी रविदास समिति के तत्वावधान में रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व संत रविदास समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 5:02 PM

फोटो नं0 3 एसबीजी 5,6,12 है.कैप्सन- मंगलवार को जिरवाबाड़ी से निकली शोभा यात्राशोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुरसुलपुर दहला से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुसंवाददाता, साहिबगंज संत रविदास की 638वीं जयंती पर शहर के रसुलपर दहला से न्यू युवा संगठन, संत रविदास समिति व जिरवाबाड़ी रविदास समिति के तत्वावधान में रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व संत रविदास समिति के रामचंद्र रविदास ने किया. रैली शहर के मुख्य मार्ग से निकल कर दहला मुहल्ला होते हुए, एलसी रोड, चौक बाजार रोड, गांधी रोड, बाटा रोड होते हुए जयंती ग्राम की ओर प्रस्थान की. अवसर पर रामचंद्र, अमर कुमार, रवि कुमार, फैजु, गुडि़या देवी, पिंकी देवी, कारू, मनोज, छठू, पांचू, लक्ष्मण, रामदास, विक्रम दास, कैलाश दास, सीता राम दास, प्रभु दास, फागु दास, रामेश्वर दास, कैलाश दास, शंकर दास, जामुनदास, संजय दास, रमेश दास, छोटे लाल, मुकेश दास, सबिता देवी, पूनम देवी समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version