ओके……रेल संरक्षा आयुक्त ने किया मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

संवाददाता, मिर्जाचौकी/साहिबगंजरेल संरक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी ने मंगलवार सुबह नौ बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एवं साहिबगंज से पीरपैंती तक रेल दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. सुबह नौ बजे ट्रैक पर हुए कार्यों की समीक्षा की. साथ हीं इस कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 6:02 PM

संवाददाता, मिर्जाचौकी/साहिबगंजरेल संरक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी ने मंगलवार सुबह नौ बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एवं साहिबगंज से पीरपैंती तक रेल दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. सुबह नौ बजे ट्रैक पर हुए कार्यों की समीक्षा की. साथ हीं इस कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर दोहरीकरण कार्य को पूर्ण करना है. जिससे इस रेलखंड में चलने वाली टेन ज्यादा विलंब से आना-जाना न कर सके. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह, सीआइटी विजय कुमार, सी चटर्जी सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर मिर्जाचौकी प्रतिनिधि के अनुसार रेल संरक्षा आयुक्त रेलवे स्टेशन टॉली से पहुंच कर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर बन रहे करोड़ों की लागत से हो रहे नवनिर्मित भवन एवं दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के कई पहलुओं को ध्यान से देखा. हालांकि उनके निरीक्षण के समय यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोहरीकरण या नवनिर्मित भवन से संतुष्ट हुए या नहीं. इस बात को लेकर पदाधिकारियों के बीच असमंजस बना हुआ है. इस अवसर पर डिप्टी सीआरएस मुख्य संरक्षा अधिकारी, सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता, डीआरएम राजेश अर्गल, वरिष्ठ परिचारी प्रमंडल नवीन चंद्रा सहित सभी मंडल रेल कर्मी उपस्थित थे……………….फोटो नं0 3एसबीजी 9 हैकैप्सन- मंगलवार को निरीक्षण करते रेल संरक्षा आयुक्त

Next Article

Exit mobile version