चालक व खलासी लुटपाट कांड में अबतक कोई गिरफ्तार नहीं

प्रतिनिधि, साहिबगंजचालक व खलासी के साथ लूटपाट करने एवं ट्रक लेकर फरार होने के मामले में बोरियो पुलिस द्वारा अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. विदित हो कि बेगुसराय बिहार से किर्तनियां मिर्जाचौकी आ रही खाली बारहचकिया टक को अपराधियों ने भगैया-पहाड़पुर के पास निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर रोक कर चालक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 7:02 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजचालक व खलासी के साथ लूटपाट करने एवं ट्रक लेकर फरार होने के मामले में बोरियो पुलिस द्वारा अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. विदित हो कि बेगुसराय बिहार से किर्तनियां मिर्जाचौकी आ रही खाली बारहचकिया टक को अपराधियों ने भगैया-पहाड़पुर के पास निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर रोक कर चालक व खलासी को हथियार का भय दिखाकर 48 हजार नगद व एक मोबाइल लूट लिया गया था. इस बाबत टक चालक हरदनबीघा लखीसराय निवासी नवल पासवान ने बताया कि टक संख्या बीआर53ए7529 को भी अपराधी लेकर फरार हो गया है. चूंकि घटना मिर्जाचौकी थाना का होने के कारण मामले की छानबीन के लिए बोरियो थाना पुलिस द्वारा मिर्जाचौकी थाना को भेज दिया गया. इधर मिर्जाचौकी थाना में मामले की छानबीन की जा रही है. परंतु घटना का 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी अबतक न तो अपराधियों का पता चल पाया है और ना ही ट्रक का. इधर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version