ओके… लोगों का कल्याण करना प्रभु से जुड़ने के समान: महाराज
प्रतिनिधि, साहिबगंजलोगों का कल्याण करना परम प्रभु से जुड़ने का महान मार्ग है. इसलिए राम कथा सुनने, गाने व सुनाने से लोगों का कल्याण होता है. यह बातें कथा व्यास बाल रामायणी धनंजय वैष्णव जी महाराज ने मंगलवार को सकरीगली के रेलवे मैदान में आयोजित राम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन अपने प्रवचन के […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजलोगों का कल्याण करना परम प्रभु से जुड़ने का महान मार्ग है. इसलिए राम कथा सुनने, गाने व सुनाने से लोगों का कल्याण होता है. यह बातें कथा व्यास बाल रामायणी धनंजय वैष्णव जी महाराज ने मंगलवार को सकरीगली के रेलवे मैदान में आयोजित राम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन अपने प्रवचन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि राम कथा के प्रभाव से उलटा नाम जपकर भी वाल्मिकी डाकू से साधु बन गये. कथा हमे मानव जीवन जीने की कला सीखाता है. कथा की शुरुआत श्री महाराज ने रामायण के प्रसिद्ध चौपाई से की. प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है. इसके पूर्व भगवान शंकर व गौरी मां के विवाह की झांकी व उत्सव भी मनाया गया. मौके पर शंकर प्रसाद, राम कुमार, सूरज कुमार आदि रामकथा को सफल बनाने में योगदान दिये…………………………..फोटो नंबर 03 एसबीजी 17 व 18 हैकैप्सन: मंगलवार को प्रवचन करते महाराजकथा सुनने उपस्थित महिलाएं.