माघी मेले में लोगो ने की खूब खरीदारी
साहिबगंज: माघी मेले के दूसरे दिन बुधवार को हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की. वहीं सफाहोड़ समुदाय के लोगों ने भी पूजा अर्चना करने के बाद खरीदारी की. लोहे से बनी घरेलू इस्तेमाल के औजार की खरीदी व बिक्री जमकर हुई. इसकी दर्जनों दुकानें लगी हुई है. कचिया, हंसुवा, खुरपी, कुदाल,कुल्हाडी की […]
साहिबगंज: माघी मेले के दूसरे दिन बुधवार को हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की. वहीं सफाहोड़ समुदाय के लोगों ने भी पूजा अर्चना करने के बाद खरीदारी की. लोहे से बनी घरेलू इस्तेमाल के औजार की खरीदी व बिक्री जमकर हुई. इसकी दर्जनों दुकानें लगी हुई है. कचिया, हंसुवा, खुरपी, कुदाल,कुल्हाडी की खूब बिक्री हुई.