साहिबगंज : मुफस्सिल थाना के में शौच जाने के क्रम में शंकर यादव को गोली मार कर घायल करने वाले विनोद यादव को पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. जबकि एक अन्य नामजद पप्पु यादव की गिरफ्तारी के लए सघन छापेमारी कर रही है.
थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को विनोद व पप्पु के साथ शंकर यादव की तू–तू मैं–मैं हो गयी थी. जिसमें दोनों ने शंकर को जांघ में गोली मार दी थी.