सर्पदंश से दो की हुई मौत

उधवा/साहिबगंज : जिले में दो अलग–अलग मामले में सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना उधवा की है. प्रखंड के फुदकीपुर निवासी नबी आलम (28) की सर्पदंश से गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, नबी बुधवार की रात 11 बजे पढ़ाई कर अपने घर के पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 3:31 AM

उधवा/साहिबगंज : जिले में दो अलगअलग मामले में सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना उधवा की है. प्रखंड के फुदकीपुर निवासी नबी आलम (28) की सर्पदंश से गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, नबी बुधवार की रात 11 बजे पढ़ाई कर अपने घर के पीछे शौच करने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में सांप ने डस लिया.

जिसे उसने नजर अंदाज कर दिया. शौच कर वापस घर आने के क्रम में उसे पुन: एक बार सांप ने काटा. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ले जाया गया. जहां सही सांप का नाम नहीं बताये जाने से गलत इंजेक्शन दिये जाने पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक नबी आलम जेपीएससी की तैयारी की रहा था. उनकी मृत्यु पर घर में शोक का माहौल है.

साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के बड़ा पचगढ निवासी 50 वर्षीय मंगरू मुंडा का निधन गुरुवार को सांप के डसने से हो गया. परिजनों के अनुसार खेत में कार्य करने के लिए गया था. इसी बीच विषैला सांप ने डस लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version