ओके….रंग महोत्सव को लेकर हुआ लोक नृत्य व नृत्य का ऑडिशन

संवाददाता, साहिबगंजनटराज युवा क्लब के द्वारा आयोजित रंग महोत्सव 2015 को लेकर गुरुवार को नृत्य व लोक नृत्य का ऑडिशन क्लब के आयोजक सुषमा कुमारी के नेतृत्व में लिया गया. ऑडिशन के व्यवस्थापक विनोद यादव व कल्याणी सिंह भी मौके पर उपस्थित थे. ऑडिशन में शालिनी ग्रुप, काजल ग्रुप, साहिल ग्रुप, सौरव ग्रुप, रेसप ग्रुप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजनटराज युवा क्लब के द्वारा आयोजित रंग महोत्सव 2015 को लेकर गुरुवार को नृत्य व लोक नृत्य का ऑडिशन क्लब के आयोजक सुषमा कुमारी के नेतृत्व में लिया गया. ऑडिशन के व्यवस्थापक विनोद यादव व कल्याणी सिंह भी मौके पर उपस्थित थे. ऑडिशन में शालिनी ग्रुप, काजल ग्रुप, साहिल ग्रुप, सौरव ग्रुप, रेसप ग्रुप, आरती कुमारी, कृति, विश्वजीत, आयशा संतोष, सोनू, संजू, श्रेया, आरती, सिलवेस्टर बास्की, गिन्नी कुमारी, आयशा सलमा, आदिबा मोहम्मद, मोनी कुमारी, निधि भारती, स्नेहा सर्राफ, अंकुश कुमार का चयन किया गया. क्लब के आयोजक सुषमा कुमारी ने बताया कि महोत्सव का फाइनल टाउन हॉल में आठ फरवरी की सुबह 10 बजे किया जायेगा. ……………….फोटों नं 5 एसबीजी 17 व 18 हैं. कैप्सन: गुरुवार को मंचासिन निर्णायक मंडल के सदस्य ऑडिशन देते कलाकार

Next Article

Exit mobile version