पश्चिमी रेलवे केबिन के निकट बनेगा सबवे : अनंत ओझा
संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज नगर क्षेत्र में एलसी गेट नंबर 84 बीटी पश्चिमी केबिन रेलवे में सबवे बनने की सहमति रेलवे ने दी है. यह बातें विधायक अनंत ओझा ने गुरुवार को कही. वे रेलवे के जीएम के पत्र को लेकर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मिले. उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे के मुख्य पुल […]
संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज नगर क्षेत्र में एलसी गेट नंबर 84 बीटी पश्चिमी केबिन रेलवे में सबवे बनने की सहमति रेलवे ने दी है. यह बातें विधायक अनंत ओझा ने गुरुवार को कही. वे रेलवे के जीएम के पत्र को लेकर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मिले. उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे के मुख्य पुल अभियंता से पत्राचार भी हुआ है. राज्यांश के आधार पर यह निर्माण कार्य रूका है. उन्होंने कहा कि इस बाधा को दूर कर शीघ्र रेलवे के बजट वर्ष 14-15 की इस योजना को पूरा करने की दिशा में कार्रवाई करें. सबवे निर्माण में राज्य सरकार व रेलवे विभाग द्वारा 50-50 प्रतिशत खर्च किया जायेगा…………..फोटों नं 5 एसबीजी 10 हैं.कैप्सन: गुरूवार को अनंत ओझा