ओके…… श्रीमद्भागवत कथा संपन्न
संवाददाता, साहिबगंजजीवात्मा व परमात्मा का मिलन है रूकमणि विवाह. यह बातें आचार्य ओमप्रकाश जी महाराज ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि सद्गुरुदेव इसके संयोजक है. उन्होंने सुदामा चरित्र के बारे में कहा कि सुंदर मन ही सुदामा है. अध्ययन ही तप है. समापन पर रूकमणि विवाह, सुदामा चरित्र, झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. सुबह […]
संवाददाता, साहिबगंजजीवात्मा व परमात्मा का मिलन है रूकमणि विवाह. यह बातें आचार्य ओमप्रकाश जी महाराज ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि सद्गुरुदेव इसके संयोजक है. उन्होंने सुदामा चरित्र के बारे में कहा कि सुंदर मन ही सुदामा है. अध्ययन ही तप है. समापन पर रूकमणि विवाह, सुदामा चरित्र, झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. सुबह से ही श्रद्धालु प्रवचन सुनने पहुंच गये थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज घोष, उमाकांत सिंह, घनश्याम प्रसाद, रघुनाथ शर्मा, रंजीत वर्मा, दिलीप मिश्रा, नीरज राय, पूनम चौरसिया, विनोद यादव का योगदान सराहनीय रहा. ………………………………फोटों नं 5 एसबीजी 13,14 हैं.कैप्सन: गुरुवार को प्रवचन देते बाबाउमड़ी भीड़