दो राशन दुकान का लाइसेंस निलंबित
साहिबगंज . डीसी के निर्देश पर गुरुवार को बोरियो, बरहेट के एमओ एसएन गुप्ता ने पांच राशन दुकानों का निरीक्षण किया. इस क्रम में बरहेट प्रखंड के बोडबांध पंचायत के मंझला सोरेन, सिमलढाब पंचायत के इंदिरा गांधी एसएचजी महिला गु्रप में चावल व केरोसिन के वितरण में अनियमितता मिला. इस कारण लाइसेंस निलंबित कर दिया […]
साहिबगंज . डीसी के निर्देश पर गुरुवार को बोरियो, बरहेट के एमओ एसएन गुप्ता ने पांच राशन दुकानों का निरीक्षण किया. इस क्रम में बरहेट प्रखंड के बोडबांध पंचायत के मंझला सोरेन, सिमलढाब पंचायत के इंदिरा गांधी एसएचजी महिला गु्रप में चावल व केरोसिन के वितरण में अनियमितता मिला. इस कारण लाइसेंस निलंबित कर दिया गया.