जिले में तीन दिनों तक 30 एमएम हुई बारिश, खेतों में दिखी हरियाली

50 हजार हेक्टेयर में हुई है धान की खेती, किसानों के बीच अच्छी पैदावार की उम्मीद

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:55 PM
an image

साहिबगंज. शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों में 30 एमएम बारिश हुई है. किसानों को काफी फायदा होने का भी अनुमान है. दरअसल, साहिबगंज जिले लगभग 2 लाख 2000 हेक्टेयर जमीन पर बसा है, जिसमें 50 फीसदी जमीन खेती योग्य है. यानी की एक लाख हेक्टेयर जमीन पर खेती की जाती है. जिसमें सिर्फ 49 फीसदी जमीन में धान की खेती की जाती है. कहा कि 50 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती हुई है. मौके पर किसान नीरपाड़ा निवासी कालीचरण सोरेन प्रधान ने बताया कि तीन दिनों में हुई बारिश ने धान की खेती में जान ला दी. इसीलिए उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष धान बहुत अच्छा होगा. इधर, कृषि वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि तीन दिनों से लगातार हुई. बारिश कुल मिलाकर लगभग 30 एमएम होने का अनुमान है. वहीं, इस बारिश से किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं, सब्जी लगाने वाले किसानों को थोड़ी मेहनत की जरूरत है. यदि खेत में पानी जम जाये, उसे निकास बना देनी चाहिए. ताकि खेत में पानी जमा ना हो सके. उधर, डीएओ प्रमोद कुमार एक्का ने बताया कि तीन दिन से हुई लगातार बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version