ओके::जैप नौ में नियुक्ति को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता, साहिबगंजजैप नौ में नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक रांची के नाम समादेष्टा जैप नौ व विधायक अनंत ओझा को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजजैप नौ में नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक रांची के नाम समादेष्टा जैप नौ व विधायक अनंत ओझा को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश मंडल, पवन कुमार, अमरदीप कुमार, बबलू दास, शिव मंडल, ललन, कुंदन चौरसिया, जहांगीर, अशरफ, रामकुमार सहित कई अभ्यर्थी मौजूद थे. कहा गया है कि जैप दो से नौ में सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन सं0-2/11 के अनुसार अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण दौड़ 2012 में ही हुआ. 2013 में लिखित परीक्षा भी हुई. लेकिन 2011 से अब तक जैप में बहाली नहीं हुई हैं. कई अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी समाप्त होने को है. यदि समय पर नियुक्ति नहीं होती है तो सभी अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग की गयी है. वहीं विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हर संभव मदद किया जायेगा. —————————————फोटो नं 9 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: सोमवार को समादेष्टा को ज्ञापन सौंपने पहुंचे अभ्यर्थी

Next Article

Exit mobile version