तालझारी में मिला महिला का सिर कटा शव

तालझारी : थाना क्षेत्र के भकुआ कोल मौजा अंर्तगत बहियार से पुलिस ने रविवार को एक अज्ञात वृद्ध महिला (60)का सिर कटा शव बरामद किया है. शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. आसपास गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ी. पुलिस के अनुसार पहली नजर में हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

तालझारी : थाना क्षेत्र के भकुआ कोल मौजा अंर्तगत बहियार से पुलिस ने रविवार को एक अज्ञात वृद्ध महिला (60)का सिर कटा शव बरामद किया है. शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

आसपास गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ी. पुलिस के अनुसार पहली नजर में हत्या का मामला बन रहा है. मालदा रेल डिवीजन अंतर्गत तालझारी-करणपुरातो रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 208/05 पारापुल के पूर्व दिशा में पुलिस ने एक झाड़ी में महिला का सिर तथा लगभग 50 फीट की दूरी से शरीर का अन्य भाग बरामद किया है.

महिला के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. शव के पास खून से सना हरा रंग का कपड़ा भी बरामद किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी द्वारा महिला का किसी अन्य जगह पर हत्या कर शव को छुपाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी महादेव सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version