झाविमो का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 20 फरवरी को

सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा प्रधान महासचिव प्रदीप यादव भी उपस्थित होंगेफोटों नं 10 एसबीजी 10 हैंकैप्सन: मंगलवार को बैठक करते झाविमो के नेतागण संवाददाता, साहिबगंज झाविमो के जिला कार्य समिति की बैठक मछुआ सोसाइटी में जिलाध्यक्ष आरके यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला प्रभारी अशोक वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 6:02 PM

सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा प्रधान महासचिव प्रदीप यादव भी उपस्थित होंगेफोटों नं 10 एसबीजी 10 हैंकैप्सन: मंगलवार को बैठक करते झाविमो के नेतागण संवाददाता, साहिबगंज झाविमो के जिला कार्य समिति की बैठक मछुआ सोसाइटी में जिलाध्यक्ष आरके यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला प्रभारी अशोक वर्मा उपस्थित थे. मौके पर 20 फरवरी को बाकुड़ी के रेलवे मैदान में होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का विचार-विमर्श किया गया. जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा प्रधान महासचिव प्रदीप यादव भी उपस्थित होंगे, भाजपा द्वारा झाविमो के चार विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने का प्रयास किया गया. 11 फरवरी को पार्टी ने राज्य व्यापी काला दिवस मनाने का निर्णय लिया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया जायेगा. अवसर पर लक्ष्मण रविदास, कृष्ण मोहन यादव, मुर्तजा अली, अमित चौधरी, कुंदन साह, संजय यादव, दिलीप रबानी, संतोष यादव, मदन साहा, बेनाडीक हेंब्रम, सुनाउला अंसारी, विनोद भगत, परवेज आलम, समसुल हक, भैरो सिंह, गोपाल प्रमाणिक, सूर्यनारायण हांसदा, थोमस सोरेन, निखिल यादव, विनोद कुमार, बुधिया खातून, जेम्स मरांडी, संजय प्रसाद साहा, अनिल यादव, अजीत मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version