ईंट भट्ठों में खप रही गंगा तट की मिट्टी

प्रतिनिधि, उधवाप्रखंड के राधानगर व बेगमगंज गांव में इन दिनों गंगा के किनारे से अवैध रूप से मिट्टी काटकर ईंट भट्ठा में बेचा जा रहा है. एक और जहां गंगा कटाव के रोकथाम के लिये सरकार द्वारा लाखों रुपये की योजना चलायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर गंगा किनारे की मिट्टी को काटे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:02 PM

प्रतिनिधि, उधवाप्रखंड के राधानगर व बेगमगंज गांव में इन दिनों गंगा के किनारे से अवैध रूप से मिट्टी काटकर ईंट भट्ठा में बेचा जा रहा है. एक और जहां गंगा कटाव के रोकथाम के लिये सरकार द्वारा लाखों रुपये की योजना चलायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर गंगा किनारे की मिट्टी को काटे जाने से इसकी समस्या और भी गंभीर होता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध एक भट्ठे लगाया जा रहा है. जिसमें स्थानीय ट्रैक्टर मालिक व कुछ लोगों द्वारा अवैधानिक ईंट भट्ठा में बेचा जा रहा है.क्या कहते हैं अंचलाधिकारीअंचलाधिकारी यामुन रविदास ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इस मामले मे ठोस पहल किया जायेगा.——————————————-फोटो नं 10 एसबीजी 17 हैंकैप्सन: मंगलवार को ट्रैक्टर से मिट्टी ले जाते लोग.

Next Article

Exit mobile version