ओके::साक्षरता अभियान के तहत खोला अस्थायी स्कूल

संवाददाता, साहिबगंजस्वयं सेवी संस्था स्वामी विवेकानंद जनजातीय उत्थान समिति द्वारा सदर प्रखंड में साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अस्थायी विद्यालय व वृक्षा रोपण कार्यक्रम चलाया गया. कोदरजन्ना निवासी भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह के आवास पर स्कूल खोला गया है. इस मौके पर बच्चों के बीच कॉपी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजस्वयं सेवी संस्था स्वामी विवेकानंद जनजातीय उत्थान समिति द्वारा सदर प्रखंड में साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अस्थायी विद्यालय व वृक्षा रोपण कार्यक्रम चलाया गया. कोदरजन्ना निवासी भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह के आवास पर स्कूल खोला गया है. इस मौके पर बच्चों के बीच कॉपी, किताब, स्लेट का वितरण किया गया. वहीं महोगनी, सागवान आदि का वृक्ष लगाया गया. इस अवसर पर उपेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, राधा राय सहित कई लोग उपस्थित थे. प्रत्येक वर्ष पांच वृक्ष लगाने व 20 वर्ष की उम्र में बेटी की शादी करने का निर्णय लिया गया. वहीं वृक्षा रोपण कार्यक्रम चलाने का भी संकल्प लिया गया.