ग्रामीणों ने की विद्यालय में ताला बंदी
तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के पोखरिया पंचायत अंतर्गत छोटा दुर्गापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने मध्याह्न् भोजन बंद व शिक्षकों की कमी को लेकर मंगलवार को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. जिसका नेतृत्व भाजपा नेता पवन कुमार साह कर रहे थे. […]
तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के पोखरिया पंचायत अंतर्गत छोटा दुर्गापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने मध्याह्न् भोजन बंद व शिक्षकों की कमी को लेकर मंगलवार को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. जिसका नेतृत्व भाजपा नेता पवन कुमार साह कर रहे थे. ग्रामीण ललिता मोहली, ज्योति देवी, दुर्गा मोहली, फुल मोहली, मरिया मुमरू, कजरा मोहली, बबलु हेंब्रम, लक्खीराम मरांडी आदि ने बताया कि विद्यालय में जून माह से मध्याह्न् भोजन बंद है. शिक्षक के अभाव में पठन-पाठन बाधित है.
विद्यालय में कुल 109 बच्चे नामांकित है. मध्याह्न् भोजन बंद रहने के कारण बच्चों को भूखे घर जाना पड़ता है. कक्षा एक से पंचम तक के लिए मात्र एक शिक्षक पदस्थापित है. शिक्षक के कमी के कारण बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है.