साहिबगंज : जिले के पर्यटन क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गयी है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ हैं. पर्यटन सचिव इस पर लगे हुए हैं.
बैठक में जिले के शिवगादी, बिंदुधाम मंदिर, जामा मंदिर, उधवा पतौड़ा झील, बारहद्वारी, कन्हैया स्थान, मोतीझरना, रक्सी स्थान, बायसी स्थान, फॉसिल्स पार्क के जिर्णोद्धार के लिए एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन बनाकर भेजने की बात कही गयी हैं.
बोरियो विधायक प्रतिनिधि रणधीर सिंह ने जिला मुख्यालय के अलावे साहिबगंज स्टेशन, राजमहल, बरहरवा व प्रखंड मुख्यालय में एक बोर्ड पर्यटन क्षेत्र का जाने, आने के किलोमीटर के साथ दूरी व क्षेत्र की जानकारी की बोर्ड लगाने व रक्सी स्थान मे जजर्र सड़क, पतौड़ा झील में बोट की व्यवस्था, फॉसिल्स पार्क की घेराबंदी सहित अन्य पर्यटन क्षेत्र का जिर्णोद्धार करने की चर्चा की गयी. इस अवसर पर मंडरो बीडीओ रौशन साह, उधवा बीडीओ, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, विधायक प्रतिनिधि रणधीर सिंह, गुलाब रब्बानी, अनंत सिन्हा आदि उपस्थित थे.