ओके::बिजली चोरी करने व बिल बकाया को लेकर छह उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा
साहिबगंज. बिना कनेक्शन के विद्युत चोरी कर उपयोग करने व 10 हजार से ऊपर विद्युत बिल बकाया वाले छह उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है. शहर के फीडर नंबर तीन चौक बाजार भरतिया कॉलोनी रोड, गुल्ली भट्ठा, पटनियां टोला, दहला में यह कार्रवाई सहायक अभियंता मुरली प्रसाद के नेतृत्व में किया गया.
साहिबगंज. बिना कनेक्शन के विद्युत चोरी कर उपयोग करने व 10 हजार से ऊपर विद्युत बिल बकाया वाले छह उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है. शहर के फीडर नंबर तीन चौक बाजार भरतिया कॉलोनी रोड, गुल्ली भट्ठा, पटनियां टोला, दहला में यह कार्रवाई सहायक अभियंता मुरली प्रसाद के नेतृत्व में किया गया.