ओके… फ्रेंड्स क्लब में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो फ्रेंड्स क्लब स्थित बनवासी पुस्तकालय द्वारा बुधवार की रात रंगारंग कार्यक्रम हाइस्कूल मैदान में किया गया. इसका उदघाटन पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर, सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने किया. कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे विनोद कुमार ने मुकेश के गीतों पर तालियां बटोरी. वहीं जीटीवी सारेगामा से पाठो जी, इंडियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:02 PM

प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो फ्रेंड्स क्लब स्थित बनवासी पुस्तकालय द्वारा बुधवार की रात रंगारंग कार्यक्रम हाइस्कूल मैदान में किया गया. इसका उदघाटन पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर, सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने किया. कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे विनोद कुमार ने मुकेश के गीतों पर तालियां बटोरी. वहीं जीटीवी सारेगामा से पाठो जी, इंडियन आइडियल के मनीषा कर्मकार भी बंगला लिटिल चैंपियन के 10 वर्ष के बालक शुभंकर सरकार ने मो रफी के गाने से दर्शकों का मन मोह लिया. इस अवसर पर बीडीओ गौतम भगत, इंस्पेक्टर जीपी सिंह, थाना प्रभारी रवींद्र नाथ तिवारी, अध्यक्ष विक्रम सेन, सचिव रणधीर साह, योगेश्वर साह, मधुसूदन दता, विजय यादव, राजेश गोस्वामी, दिवाकर साह, अशोक साह आदि थे……..फोटों नं 12 एसबीजी 14,15,16 हैं.कैप्सन: गुरुवार को गीत गाते कलाकार, गीत गाते बच्चेउदघाटन करते एसपी

Next Article

Exit mobile version