ओके…. चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
प्रतिनिधि, बोरियोबेारियो थाना क्षेत्र के पोखरिया पहाड़ से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया हैं. 27 दिसंबर 2014 को चांदू पहाडि़या के घर से हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच 17ए 7117) चोरी की प्राथमिकी कांड संख्या-390/14 दर्ज करायी थी. 10 फरवरी को चांदू पहाडि़या के मोबाइल पर 8809162738, […]
प्रतिनिधि, बोरियोबेारियो थाना क्षेत्र के पोखरिया पहाड़ से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया हैं. 27 दिसंबर 2014 को चांदू पहाडि़या के घर से हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच 17ए 7117) चोरी की प्राथमिकी कांड संख्या-390/14 दर्ज करायी थी. 10 फरवरी को चांदू पहाडि़या के मोबाइल पर 8809162738, 9934931031 नंबर से फोन कर 20 हजार रुपये देने एवं अपना मोटरसाइकिल ले जाने को कहा गया. इसके बाद चांदू ने थाना प्रभारी रवींद्र नाथ तिवारी को इसकी जानकारी दी. थाना प्रभारी, सअनि, विनोद उरांव, नंदकिशोर सिंह गुरुवार को रोबिन मालतो को मोबाइल लोकेशन पर धोगड़ा पहाड़ से गिरफ्तार किया. उसी के निशानदेही पर उसके दूसरे साथी राजू मालतो को तालझारी हाट से मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी रवींद्रनाथ तिवारी ने बताया कि रोबिन मालतो थाना क्षेत्र के कुस्तार व राजू मालतो तालझारी थाना क्षेत्र के घोघा पहाड़ के निवासी है. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया…….फोटों नं 12 एसबीजी 38 हैं.कैप्सन: गुरुवार को गिरफ्तार आरोपी