ओके::गैस उपभोक्ताओं ने की एसडीओ से शिकायत
साहिबगंज. गैस उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को गैस वितरण में देरी को लेकर शहर के पूर्वी फाटक पर सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव से मिल अपनी समस्या सुनायी. एसडीओ श्री देव अपनी गाड़ी से उक्त रास्ते से गुजर रहे थे. एसडीओ श्री देव ने गैस एजेंसी के मालिक से बात कर समस्या को हल करने की […]
साहिबगंज. गैस उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को गैस वितरण में देरी को लेकर शहर के पूर्वी फाटक पर सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव से मिल अपनी समस्या सुनायी. एसडीओ श्री देव अपनी गाड़ी से उक्त रास्ते से गुजर रहे थे. एसडीओ श्री देव ने गैस एजेंसी के मालिक से बात कर समस्या को हल करने की बात कही. उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस एजेंसी से न तो सब्सिडी वाला सिलिंडर मिल रहा है न ही बिना सब्सिडी वाला. इससे परेशानी हो रही है. ——————————–फोटों नं 13 एसबीजी 21 है. कैप्सन: शुक्रवार को गैस के लिए इंतजार करते उपभोक्ता