गंगा की जमीन पर कंट्रक्शन काम का विरोध
साहिबगंज . गंगा महासभा के जिला प्रमुख सह फरक्का आंदोलन समिति के केंद्रीय संयोजक शिव प्रसाद ठाकुर ने गंगा की जमीन पर कंट्रक्शन के काम का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि राजमहल व सुकसेना घाट के समीप मिट्टी काटकर बोल्डर दफनाया जा रहा है. जो राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की स्थापना के […]
साहिबगंज . गंगा महासभा के जिला प्रमुख सह फरक्का आंदोलन समिति के केंद्रीय संयोजक शिव प्रसाद ठाकुर ने गंगा की जमीन पर कंट्रक्शन के काम का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि राजमहल व सुकसेना घाट के समीप मिट्टी काटकर बोल्डर दफनाया जा रहा है. जो राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की स्थापना के बाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश का उल्लंघन है. और यह दंडनीय अपराध के श्रेणी में आता है.