विद्यालय में जड़ा ताला
घटिया ईंट व सामग्री का हो रहा इस्तेमाल उधवा : प्रखंड के कटहलबाड़ी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को तालाबंदी कर दिया गया. विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी की है. प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने […]
घटिया ईंट व सामग्री का हो रहा इस्तेमाल
उधवा : प्रखंड के कटहलबाड़ी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को तालाबंदी कर दिया गया. विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी की है. प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पूर्व में आवेदन प्रेषित कर भवन निर्माण कार्य में घटिया ईंट व अन्य सामग्री की निम्न स्तरीय गुणवत्ता को लेकर शिकायत किया गया था.
परंतु विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. विगत दो दिन पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा को तालाबंदी करने की सूचना दी गयी थी. ग्रामीणों का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई होने के बाद ही विद्यालय का ताला खोला जायेगा.