भाजपा ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा

संवाददाता, साहिबगंजजिले के भाजपा ग्रामीण प्रखंड कमेटी की बैठक महादेवगंज स्थित सरस्वती पुस्तकालय में भाजपा ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी और अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिये प्रत्येक बूथ में दो-दो बूथ प्रभारी बनाया गयाप्रखंड के सभी बूथों पर 17 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 5:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजजिले के भाजपा ग्रामीण प्रखंड कमेटी की बैठक महादेवगंज स्थित सरस्वती पुस्तकालय में भाजपा ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी और अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिये प्रत्येक बूथ में दो-दो बूथ प्रभारी बनाया गयाप्रखंड के सभी बूथों पर 17 से 19 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में होरिल सिंह, शाहजहां काजू, रामभजन यादव, अजय कुमार मिश्रा, संजय मंडल, रामप्रताप चौधरी, शिवदयाल सिंह, शशि शर्मा आदि थे. इधर, नगर कमेटी की बैठक रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में अध्यक्ष अनंत सिन्हा व प्रभारी सीताराम सिंह, पंकज चौधरी की उपस्थिति मंे सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. बैठक में युवा अध्यक्ष मनोज पासवान, जयप्रकाश सिंह, कैलाश गुप्ता, रघुनाथ सिंह, रघुनाथ शर्मा, गौतम यादव, अवधेश यादव आदि थे…….. फोटों नं 14 एसबीजी 10,11 हैं.कैप्सन: शनिवार को ग्रामीण कमिटि की बैठक करते पदाधिकारीनगरकमिटि की बैठक करते पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version