ओके…..कल से वन ग्रामसभा सप्ताह मनाने का निर्देश
प्रतिनिधि, साहिबगंजएफिकोर द्वारा आयोजित वनाधिकार प्रशिक्षण के तहत 13 से 14 फरवरी को साहिबगंज में वनमित्रा एवं सभी संबंधित कम्युनिटी मोबलाइसर एफिकोर के जिला कोर्डिनेटर मिलन मित्रा ने वनाधिकार की जानकारी दी. साथ ही 16 से 22 फरवरी तक वन ग्रामसभा सप्ताह को जोर-शोर से मनाने का सुझाव दिया. वन ग्रामसभा सप्ताह में ग्रामीणों को […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजएफिकोर द्वारा आयोजित वनाधिकार प्रशिक्षण के तहत 13 से 14 फरवरी को साहिबगंज में वनमित्रा एवं सभी संबंधित कम्युनिटी मोबलाइसर एफिकोर के जिला कोर्डिनेटर मिलन मित्रा ने वनाधिकार की जानकारी दी. साथ ही 16 से 22 फरवरी तक वन ग्रामसभा सप्ताह को जोर-शोर से मनाने का सुझाव दिया. वन ग्रामसभा सप्ताह में ग्रामीणों को वनाधिकार के तहत विशेष जानकारी देने को कहा. श्री मित्रा ने व्यक्तिगत पट्टा, सामुदायिक पट्टा के दावेदारी की पहचान कर आवेदन देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की. वहीं मिलन मित्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक में वनाधिकार समिति का पुनर्गठन किया गया. जिसमें एफिकोर एवं कासा के सदस्य ने भाग लिया. मौके पर ताला मरांडी, अनुपम देमता, मंजु मालतो, इसत्तर मालतो, दिलीप पहाडि़या, मनोज मंडल, कमलेश सिंह, प्रदीप दत्ता आदि मौजूद थे……………………………….फोटो नं 14 एसबीजी 2 है.कैप्सन: शनिवार को बैठक करते एफिकोर के सदस्य.