ओके ::: अगलगी में चार घर जला, हजारों का नुकसान
प्रतिनिधि, मंडरोमंडरो प्रखंड के पिंडरा ग्राम में शुक्रवार रात आग लगने से आदिवासियों का चार घर जलकर राख हो गया. इस घटना में सुशील सोरेन, सुरेश चंद्र सोरेन, सुनील सोरेन, माने बास्की का घर पूर्णत: जल गया है. घर में रखा धान, वस्त्र, बरतन व नगदी जलकर राख हो गया. घटना को लेकर अंचलाधिकारी रोशन […]
प्रतिनिधि, मंडरोमंडरो प्रखंड के पिंडरा ग्राम में शुक्रवार रात आग लगने से आदिवासियों का चार घर जलकर राख हो गया. इस घटना में सुशील सोरेन, सुरेश चंद्र सोरेन, सुनील सोरेन, माने बास्की का घर पूर्णत: जल गया है. घर में रखा धान, वस्त्र, बरतन व नगदी जलकर राख हो गया. घटना को लेकर अंचलाधिकारी रोशन कुमार साह ने पीडि़त परिवार को खाने एवं रहने की व्यवस्था कराने के लिए अंचल निरीक्षक को निर्देश दिया है.——————–फोटों नं 14 एसबीजी 21 हैं.कैप्सन: शनिवार को लगा आग.