ओेके ::: छापेमारी से क्रशर मालिकों में मचा हड़कंप

प्रतिनिधि, मंडरोसरकार के निर्देश पर हुए खनन विभाग के क्रशरों में छापामारी से पूरे जिले सहित मिर्जाचौकी एवं आसपास के क्रशर मालिकों में हड़कंप मचा है. छापेमारी के कारण मिर्जाचौकी, कीर्तनियां, बनचप्पा, नामनगर, रेलवे साइडिंग, चार नंबर एवं भगैया के क्रशर मालिकों में हड़कंप है. क्षेत्र में चल रहे अवैध क्रशर मालिकों में धीरे-धीरे अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि, मंडरोसरकार के निर्देश पर हुए खनन विभाग के क्रशरों में छापामारी से पूरे जिले सहित मिर्जाचौकी एवं आसपास के क्रशर मालिकों में हड़कंप मचा है. छापेमारी के कारण मिर्जाचौकी, कीर्तनियां, बनचप्पा, नामनगर, रेलवे साइडिंग, चार नंबर एवं भगैया के क्रशर मालिकों में हड़कंप है. क्षेत्र में चल रहे अवैध क्रशर मालिकों में धीरे-धीरे अपना क्रशर बंद करना या सभी प्रमाण पत्र अपडेट करने व लाइसेंस लेने की तैयारी कर रहे हैं. ज्ञात हो कि डीएमओ फेंकू राम ने रविवार को मिर्जाचौकी पहाड़पुर मौजा अंतर्गत नया नगर गांव में कार्रवाई करते हुए 11 क्रेशर को सील कर दिया है. खनन पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि जिले में चल रहे सारे अवैध क्रशर एवं खदानों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इन क्रशरों से पर्यावरण दूषित व राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.———————फोटों नं 16 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: बंद पड़ा क्रेशर.

Next Article

Exit mobile version