ओके…. वार्ड समिति के अध्यक्ष बने राजा
साहिबगंज. गंगा सेवा समिति की बैठक बड़तल्ला स्ट्रीट के बजरंगबली मंदिर प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के सदस्य शशि कुमार सुमन ने की. इस दौरान समिति का विस्तार करते हुए कृष्ण नगर वार्ड समिति व बड़तल्ला स्ट्रीट वार्ड कमेटी का गठन किया गया. कृष्ण नगर वार्ड समिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजा रजक, उपाध्यक्ष […]
साहिबगंज. गंगा सेवा समिति की बैठक बड़तल्ला स्ट्रीट के बजरंगबली मंदिर प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के सदस्य शशि कुमार सुमन ने की. इस दौरान समिति का विस्तार करते हुए कृष्ण नगर वार्ड समिति व बड़तल्ला स्ट्रीट वार्ड कमेटी का गठन किया गया. कृष्ण नगर वार्ड समिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजा रजक, उपाध्यक्ष भीम रजक व शशि शर्मा, सचिव रूपेश मंडल, सह सचिव सोनू मंडल व विवेकानंद तांती को चुना गया. वहीं बड़तल्ला स्ट्रीट वार्ड समिति में अध्यक्ष रंजीत प्रसाद साह, सह सचिव मनोज तिवारी व प्रमोद तांती आदि को चुना गया. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे, सचिव पंकज वर्मा, शशि कुमार सुमन, सुबोध राउत, सुनील यादव, विष्णु देव राउत, प्रिंस गुप्ता, तिलक तांती, इंद्रकांत प्रसाद, विष्णुदेव पासवान सहित दर्जनों की संख्या में सम्मानित नागरिक उपस्थित थे.
