ोके…..जीआरपी मंदिर में भजन कीर्तन में उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि, साहिबगंजजीआरपी मंदिर में भजन-कीर्तन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रामलीला म्यूजिकल ग्रुप डांस पार्टी मोहनपुर, ख्वासपुर, पिरपैंती के द्वारा नृत्य व संगीत कार्य किया गया. डायरेक्टर वकील विद्यार्थी के नेतृत्व में कलाकार राम के रूप में मुलहो, लक्ष्मण में जमादार, विश्वामित्र में भुवनेश्वर व रामनाथ, नृत्य कलाकार में कमल कुमार, संतोष, अमित, नाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 3:03 AM

प्रतिनिधि, साहिबगंजजीआरपी मंदिर में भजन-कीर्तन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रामलीला म्यूजिकल ग्रुप डांस पार्टी मोहनपुर, ख्वासपुर, पिरपैंती के द्वारा नृत्य व संगीत कार्य किया गया. डायरेक्टर वकील विद्यार्थी के नेतृत्व में कलाकार राम के रूप में मुलहो, लक्ष्मण में जमादार, विश्वामित्र में भुवनेश्वर व रामनाथ, नृत्य कलाकार में कमल कुमार, संतोष, अमित, नाल वादन में मटरूमल मंडल,ड्रम सेट मे बब्लू कुमार, सेवक बजरंगी दास एवं मंदिर के पुजारी सुरेश मिश्रा, महंत भिखारी दास, मास्टर रघुनाथ मंडल, वकील मंडल, श्यामसुंदर अमोद कुमार, बादल राज, धरम कुमार ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया…………..फोटो नं 17 एसबीजी 4,5 है.कैप्सन: मंगलवार को शिव पाठ करते भक्त, ड्रम बजाते भक्त

Next Article

Exit mobile version