एमडीएम कोषांग से 3.03 करोड़ रुपये विमुक्त

साहिबगंज . जिले के 1449 सरकारी स्कूलों में संचालित एमडीएम के कुकिंग कास्ट के केेंद्र अंश की लंबित राशि 3,03,24,000 रुपये जिला एमडीएम कोषांग से विमुक्त कर दी गयी है. डीएसइ सुरेंद्र पांडे ने बताया कि यह राशि जुलाई से नवंबर 2014 तक की है. जिले के 43 बाल श्रमिक स्कूलों के लिए कुकिंग कास्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:03 PM

साहिबगंज . जिले के 1449 सरकारी स्कूलों में संचालित एमडीएम के कुकिंग कास्ट के केेंद्र अंश की लंबित राशि 3,03,24,000 रुपये जिला एमडीएम कोषांग से विमुक्त कर दी गयी है. डीएसइ सुरेंद्र पांडे ने बताया कि यह राशि जुलाई से नवंबर 2014 तक की है. जिले के 43 बाल श्रमिक स्कूलों के लिए कुकिंग कास्ट के राज्यांश मद में 3,03,826 रुपये विमुक्त किये गये हैं. यह राशि जनवरी व फरवरी 2015 के लिए है. दूसरी ओर जिले के 1500 स्कूलों में एमडीएम कार्य में जुटी 3113 रसोइया के मानदेय मद में 1,40,08,500 रुपये अलग से विमुक्त किये गये हैं. रसोइया के केेंद्रांश मद में मानदेय अप्रैल से सितंबर 2014 तक का होगा.

Next Article

Exit mobile version