ग्राहकों को सरल सेवा प्रदान करें बैंक : डीसी

डीसी ने एक्सीस बैंक का उदघाटननगर प्रतिनिधि, साहिबगंजबैंक ग्राहकों को सरल सेवा उपलब्ध कराये. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को एक्सीस बैंक के उदघाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को जिस बैंक में अच्छी सुविधा मिलेगी, वे वहीं सेवा प्राप्त करेंगे. इसके पूर्व डीसी श्री सिंह ने फीता काट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:03 PM

डीसी ने एक्सीस बैंक का उदघाटननगर प्रतिनिधि, साहिबगंजबैंक ग्राहकों को सरल सेवा उपलब्ध कराये. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को एक्सीस बैंक के उदघाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को जिस बैंक में अच्छी सुविधा मिलेगी, वे वहीं सेवा प्राप्त करेंगे. इसके पूर्व डीसी श्री सिंह ने फीता काट कर बैंक का उदघाटन किया. कलस्टर हेड डॉ अभय कुमार दीपक ने कहा कि भारत में एक्सीस बैंक की कुल 2500 शाखा है. साहिबगंज की शाखा पटना सर्किल की 93वीं व झारखंड राज्य की 33वीं शाखा है. इस अवसर पर डीडीसी मुकुंद दास, डीआरडीए डायरेक्टर श्रीपति गिरि, जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन, भाजपा नेता गणेश तिवारी, सुरेश बजाज, भोला यादव, एक्सीस बैंक के कुमार मनीष, ब्रांच मैनेजर कुमार असिफ, ऑपरेशन मैनेजर सुनील कुमार, सेल्स मैनेजर राजेश कुमार आदि थे…..फोटो नं0 19 एसबीजी 7 हैकैप्सन- गुरूवार को बैंक का उद्घाटन करते डीसी व अन्य पदाधिकारी