ओके… ममता वाहन ऑनर एसोसिएशन की बैठक

– सरकार के फैसले पर जतायी नाराजगीसाहिबगंज . ममता वाहन ऑनर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को हुई. जिसमें अध्यक्ष अनंत मोहन यादव व सचिव अमरेंद्र कुमार तिवारी को बनाया गया. बैठक में सरकार द्वारा ममता वाहन को निर्धारित किलोमीटर पर भुगतान न कर जो कि छह किलोमीटर पर 300 उसके बाद नौ रुपये प्रति किमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:03 PM

– सरकार के फैसले पर जतायी नाराजगीसाहिबगंज . ममता वाहन ऑनर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को हुई. जिसमें अध्यक्ष अनंत मोहन यादव व सचिव अमरेंद्र कुमार तिवारी को बनाया गया. बैठक में सरकार द्वारा ममता वाहन को निर्धारित किलोमीटर पर भुगतान न कर जो कि छह किलोमीटर पर 300 उसके बाद नौ रुपये प्रति किमी पर था उसको घटा कर मात्र 250 रुपया कर दिया गया है. जिसको लेकर सभी ममता वाहन ऑनरों ने विरोध जताया है. एसोसिएशन ने कहा कि चार दिनों के अंदर सरकार द्वारा फैसला वापस नहीं लेने पर जिले भर में सेवा बंद कर दिया जायेगा. साथ ही सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन की जायेगी. जिसमें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष रॉबिन साह को बरहेट, अर्जुन रजक को बोरियो, जनमैजम ओझा को मंडरो, गुड्डू भगत को बरहरवा, अनिल शर्मा को राजमहल, नइम आलम को उधवा, मनोज भगत को तालझारी, सुनील यादव को साहिबगंज, नवीन कुमार, शाहरूख को पतना का उपाध्यक्ष बनाया गया. अमरेंद्र तिवारी को जिला सचिव तथा मधुकर आनंद को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version