पतना : प्रखंड क्षेत्र के अजरुनपुर पंचायत के खोखरोटोला गांव में बुधवार की रात एक वृद्ध महिला चुन्नी सोरेन 60 वर्ष पति स्व धनय मुमरू की हत्या उसके घर में ही अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर दी. हत्या की सूचना मिलने पर रांगा थाना प्रभारी ओक सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. छानबीन में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मृतका चुन्नी सोरेन घर में अकेली रहती थी.
उसके परिवार में कोई नहीं है. मृतका के पास चार बीघा जमीन है. लगता है जमीन हड़पने को लेकर किसी ने हत्या कर दी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं हत्या के मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.