440 महिलाओं की हुई जांच, बच्चेदानी के प्रोलेप्स की सर्वाधिक 30 मरीज मिलीं

हेल्थ हूल महोत्सव: साहिबगंज में 3289 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:34 PM

संवाददाता, साहिबगंजरविवार को साहिबगंज के सदर अस्पताल परिसर में वन विभाग और अन्य संगठनों के सहयोग से एक भव्य मेगा महिला स्वास्थ्य कैंप और दृष्टि सुरक्षा अभियान का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी हेमंत सती, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, और डॉ. भारती कश्यप समेत कई प्रतिष्ठित अधिकारियों ने किया.डीसी हेमंत सती ने जिलेवासियों से इस अभियान का भरपूर लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में लगे विभिन्न मेडिकल स्टॉल्स पर जाकर अपनी समस्याओं का समाधान पाएं. डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि उनका प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इस मेगा कैंप में कुल 3289 मरीजों की जांच की गयी, जिनमें 440 महिलाएं शामिल थीं. यह शिविर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा प्रयास था. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएस डॉ मुकेश कुमार, डॉ मोहन मुर्मू, डॉ रश्मी प्रसाद, डाॅ किरण माला, डॉ तनुश्री चक्रवर्ती, डॉ पूनम कुमारी, डॉ प्रभा रानी, डॉ भारती पुष्पम, डॉ महमूद आलम, डॉ अतुल प्रसाद,डॉ पिंकू चौधरी, अस्पताल मैनेंजर यशवंत राव, जयराम यादव, डीपीएम, डीडीएम, डैम अमित कश्यप, सतीबाबू डाबडा, मुनी जी पांडेय, ललित कुमार, दिलीप सिंह,ऋषिकुमार, अश्वनी कुमार, संजय राम, संजय कुमार, गोपाल जी तिवारी सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती समस्याडॉ. कश्यप ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है. इसकी समय पर पहचान और इलाज बेहद जरूरी है. इस शिविर के माध्यम से कई महिलाओं ने विशेषज्ञों से परामर्श लिया. आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी 16 और 20 तारीख को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें.

विशेष ध्यान: वंचित और जरूरतमंद समुदायडॉ. कश्यप ने कहा कि हमारी प्राथमिकता वे लोग हैं जो स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं, जैसे पीवीटीजी परिवार , रोशनी खो रहे बच्चे और नक्सल प्रभावित इलाकों के लोग. ” उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड में अब तक 4.6 लाख महिलाओं की स्क्रीनिंग और इलाज किया गया है, जिसमें जननांग संबंधी सूजन और हाई-रिस्क कैटेगरी की महिलाएं शामिल थीं. शिविर में जिले भर से सहिया, सेविका और बीटीटी समेत कई स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. डीसी, डीडीसी, और अन्य अधिकारियों ने स्टॉल्स का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सराहना की. वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने इसे स्वास्थ्य सेवा का नया मॉडल बताया. इस महोत्सव को सफल बनाने में डॉ. विजय कुमार, डॉ. रश्मी प्रसाद, डॉ. पूनम कुमारी और अन्य डॉक्टरों व अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. 2024 में संथाल परगना और कोल्हान के दूरदराज और नक्सल प्रभावित इलाकों में इसी तरह के आई कैंप और स्वास्थ्य अभियान लगाए जाएंगे.

स्वास्थ्य जांच: आंकड़े और उपलब्धियां

सर्वाइकल कैंसर :

– 30 महिलाओं को बच्चेदानी के प्रोलेप्स की समस्या.

– 25 महिलाओं में जननांग सूजन पाई गई.

– 1 महिला एडवांस स्टेज के कैंसर की संदिग्ध पाई गई.

– 5 महिलाओं में प्री-कैंसर के लक्षण मिले.

नेत्र रोग :- 411 मरीजों की आंखों की जांच.

– 101 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या.

– नाइट ब्लाइंडनेस के 2 और रेटिना समस्या के 1 मरीज मिले.

——————————-

हेल्थ हूल महोत्सव: साहिबगंज में 3289 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version