ओके… पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
संवाददाता, साहिबगंजशहर का पुराना सदर अस्पताल स्थित एमसीएच से शनिवार को शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को सीएस डॉ बी मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली एमसीएच से निकलकर गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, सब्जी मंडल, पटेल चौक, रेलवे […]
संवाददाता, साहिबगंजशहर का पुराना सदर अस्पताल स्थित एमसीएच से शनिवार को शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को सीएस डॉ बी मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली एमसीएच से निकलकर गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, सब्जी मंडल, पटेल चौक, रेलवे स्टेशन चौक होते हुए पुन: एमसीएच पहुंचकर संपन्न हो गयी. रैली में शामिल सेविका, सहिया, एएनएम, चिकित्सक व पदाधिकारियों ने लोगों को अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक किया. मौके पर सीएस डॉ बी मरांडी, डॉ पीपी पांडेय, डीपीएम राजीव कुमार, डीपीसी प्रवीण कुमार सिंह, सदानंद यादव, मुनीजी पांडे, बबलू सिंह उपस्थित थे. ………………………………फोटो नं 21 एसबीजी 17 है.कैप्सन: शनिवार को रैली को हरी झंडी दिखाते स्वास्थ्य विभाग के निदेशक व अन्य.