ओके… 24 केंद्रों पर अंगरेजी की परीक्षा

फोटो न0ं 21 एसबीजी 2,6 हैकैप्सन-शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा देते परीक्षार्थीपरीक्षा केंद्र पर उमड़ी भीड़ साहिबगंज/बोरियो/मंडरो/राजमहल/बरहरवा/बरहेट/पतना . शनिवार को मैट्रिक के अंगरेजी विषय की परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर हुई. जिसमें 12521 परीक्षार्थी में 12401 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. जबकि 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ डॉ भेलेरियन तिर्की ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

फोटो न0ं 21 एसबीजी 2,6 हैकैप्सन-शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा देते परीक्षार्थीपरीक्षा केंद्र पर उमड़ी भीड़ साहिबगंज/बोरियो/मंडरो/राजमहल/बरहरवा/बरहेट/पतना . शनिवार को मैट्रिक के अंगरेजी विषय की परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर हुई. जिसमें 12521 परीक्षार्थी में 12401 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. जबकि 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ डॉ भेलेरियन तिर्की ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में हुआ है.

Next Article

Exit mobile version