चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान व्यक्ति का पैर फिसला, मौत
साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान जयप्रकाश चौक निवासी सुरेश तांती के रूप में किया गया. रेल पुलिस के अनुसार दुर्घटना के दौरान सुरेश अपने परिवार के साथ सुल्तानंगज […]
साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान जयप्रकाश चौक निवासी सुरेश तांती के रूप में किया गया. रेल पुलिस के अनुसार दुर्घटना के दौरान सुरेश अपने परिवार के साथ सुल्तानंगज जाने के लिये लोकल ट्रेन पकड़ने आया था.
चलती ट्रेन पर चढ़ कर सीट लुटने की कोशिश में सुरेश का पैर ट्रेन के पायदान से फिसल गया और वह पहिया के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. इधर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.