ओके….परता बाड़ी में इफको का क्षेत्र दिवस संपन्न

प्रतिनिधि,साहिबगंजसकरीगली के परताबाड़ी गांव में रविवार को इफको की ओर से आयोजित क्षेत्र दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ इफको के साहिबगंज क्षेत्र अधिकारी दिवाकर पुरान के अतिथि परिचय व स्वागत के साथ हुआ. कार्यक्रम में इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक देवघर संजीव रंजन वात्स्यायन ने किसानों को आधुनिक कृषि के नवीनतम पहलुओं व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि,साहिबगंजसकरीगली के परताबाड़ी गांव में रविवार को इफको की ओर से आयोजित क्षेत्र दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ इफको के साहिबगंज क्षेत्र अधिकारी दिवाकर पुरान के अतिथि परिचय व स्वागत के साथ हुआ. कार्यक्रम में इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक देवघर संजीव रंजन वात्स्यायन ने किसानों को आधुनिक कृषि के नवीनतम पहलुओं व इफको का सहकारिता के क्षेत्र में उर्वरकों का उत्पादन व वितरण पर विचार व्यक्त किया. उन्होंने किसानों को बताया कि मिट्टी जांच, संतुलित खाद का प्रयोग व जैविक खेती का समावेश से फसल उमदा तैयार होती है. इस मौके पर शंकर यादव, चंद्रशेखर सिंह, नगीना पासवान, विक्रम सहित दर्जनों कृषक उपस्थित थे. …………….फोटो नंबर 22 एसबीजी 10 हैकैप्सन: रविवार को क्षेत्र दिवस मनाते इफको के कर्मचारी

Next Article

Exit mobile version