ओके… साहिबगंज कॉलेज से इंटर की परीक्षा में एक निष्कासित

साहिबगंज . साहिबगंज कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से इंटर के एक परीक्षार्थी को कदाचार करने के आरोप में मजिस्ट्रेट ने निष्कासित कर दिया है. डीइओ भलेरियन तिर्की के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के साइंस विषय में 12648 परीक्षार्थी में से कुल 12521 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 127 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. वहीं इंटर के बायोलॉजी और भूगोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

साहिबगंज . साहिबगंज कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से इंटर के एक परीक्षार्थी को कदाचार करने के आरोप में मजिस्ट्रेट ने निष्कासित कर दिया है. डीइओ भलेरियन तिर्की के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के साइंस विषय में 12648 परीक्षार्थी में से कुल 12521 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 127 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. वहीं इंटर के बायोलॉजी और भूगोल विषय में 3349 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version