ओके::विभिन्न मांगों को लेकर नप कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आज से
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को कार्य बहिष्कार करेंगे. नप कर्मचारी संघ के अनूप लाल हरि व शिव कुमार हरि ने बताया कि बीते दो फरवरी को हुई नप कर्मियों की बैठक के बाद नगर परिषद को सौंपे गये मांग पत्र पर चर्चा हुई. इनकी मांगों में होली से […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को कार्य बहिष्कार करेंगे. नप कर्मचारी संघ के अनूप लाल हरि व शिव कुमार हरि ने बताया कि बीते दो फरवरी को हुई नप कर्मियों की बैठक के बाद नगर परिषद को सौंपे गये मांग पत्र पर चर्चा हुई. इनकी मांगों में होली से पहले बकाया वेतन का भुगतान करने, दैनिक कर्मचारियों के काटे गये इपीएफ राशि को जमा कराने व नप कर्मियों को वरदी व सफाई कर्मियों को सर्फ-साबुन देने की मांग की गयी थी. मांगों को 15 फरवरी तक पूरा करने की मांग की गयी थी. लेकिन तय समय के सात दिन बाद भी मांगों पर कोई पहल नहीं होने के बाद अब कर्मचारी 25 फरवरी को कार्य बहिष्कार करेंगे. हालांकि सफाई शाखा अपनी सेवा जारी रखेगा.