ओके::गंगा को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर धर्म जागरण समन्वय विभाग ने सीएम को लिखा पत्र
संवाददाता, साहिबगंज जिला में गंगा नदी के किनारे श्मशान घाट पर मुक्ति धाम बनाने को लेकर धर्म जागरण समन्वय विभाग राजमहल ने बुधवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. लिखे पत्र में कहा गया है कि झारखंड का एक मात्र जिला अंतर्गत साहिबगंज, राजमहल उधवा प्रखंड से गंगा नदी गुजरती है. इन प्रखंडों के गंदा […]
संवाददाता, साहिबगंज जिला में गंगा नदी के किनारे श्मशान घाट पर मुक्ति धाम बनाने को लेकर धर्म जागरण समन्वय विभाग राजमहल ने बुधवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. लिखे पत्र में कहा गया है कि झारखंड का एक मात्र जिला अंतर्गत साहिबगंज, राजमहल उधवा प्रखंड से गंगा नदी गुजरती है. इन प्रखंडों के गंदा नदी के किनारे दाह संस्कार किया जाता है और बचे अवशेष को गंगा में प्रवाहित किया जाता है. जिससे गंगा प्रदूषित होती जा रही है. समिति के जिला संयोजक संत कुमार ने कहा कि तीन प्रखंडों के श्मशान घाट पर मुक्ति धाम बनाया जाये और सभी शवों को मुक्ति धाम में ही दाह संस्कार किया जा सके. जो राख अवशेष बचा रहता है उसे मुक्ति धाम के ही बड़े गड्ढे में डाला जाये, ताकि गंगा को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.