16 सूत्री मांग को लेकर सीटू के सदस्यों ने दिया धरना
संवाददाता, साहिबगंज जिला मुख्यालय के स्टेशन चौक पर गुरुवार को कंेद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 16 सूत्री मांग को लेकर सीटू के सदस्यों ने श्याम सुंदर पोद्दार के नेतृत्व में धरना दिया. धरना के बाद एक शिष्टमंडल ने प्रभारी डीसी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि […]
संवाददाता, साहिबगंज जिला मुख्यालय के स्टेशन चौक पर गुरुवार को कंेद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 16 सूत्री मांग को लेकर सीटू के सदस्यों ने श्याम सुंदर पोद्दार के नेतृत्व में धरना दिया. धरना के बाद एक शिष्टमंडल ने प्रभारी डीसी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ठेकेदारी प्रथा व आउटसोर्सिंग का उन्मूलन कर मजदूर विरोधी कार्य कर रही है. इसको लेकर अप्रैल में संसद मार्च करने के बाद देश व्यापी हड़ताल किया जायेगा. इस अवसर पर परशुराम सिंह, जयंत पासवान, अरशद नसर, सदानंद ठाकुर, गुप्तेश्वर राय, नसीर, संजय पासवान, मनोहर दास, महावीर पासवान, रंगलाल यादव, विजय तिवारी, श्यामलाल राय, सत्यनारायण पटेल आदि थे………….फोटों नं 26 एसबीजी 21 हैं.कैप्सन: गुरूवार को स्टेशन चौक धरना देते सीटू के सदस्यगण