चकमा देकर बैंक से 99,921 गायब किया

संवाददाता, साहिबगंजएटीएम से अवैध तरीके से पैसा निकालने को लेकर झरना कॉलोनी इमली टोला निवासी परशुराम यादव ने गुरुवार को नगर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि 22 फरवरी को शाम पांच बजे एक मोबाइल नंबर 9102716108 से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. उसने खुद का परिचय एसबीआइ कॉलेज कैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 6:03 PM

संवाददाता, साहिबगंजएटीएम से अवैध तरीके से पैसा निकालने को लेकर झरना कॉलोनी इमली टोला निवासी परशुराम यादव ने गुरुवार को नगर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि 22 फरवरी को शाम पांच बजे एक मोबाइल नंबर 9102716108 से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. उसने खुद का परिचय एसबीआइ कॉलेज कैंप की शाखा के प्रबंधक के रूप में दी. इसके बाद एटीएम कार्ड रिनुअल कराने के बहाने पिनकोर्ड मांगा. परशुराम ने बताया कि उन्होंने एटीएम का पिन भी दे दिया. लेकिन बाद में पता चला कि उनके एकाउंट से 99,921 रुपया गायब है. यह निकासी 22 फरवरी की आधी रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक की गयी है. इसमें ऑनलाइन मार्केटिंग भी की गयी है. परशुराम ने थाने प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि उन्होने थाना प्रभारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. इधर थाना प्रभारी एसके मिश्रा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version