ओके…. जिला संवेदक संघ ने की घटना की निंदा

साहिबगंज. शहर के स्थानीय मछुआ सोसाइटी में गुरुवार को जिला संवेदक संघ राजीव चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महिला संवेदक दुलाली साहा, पति कैलाश साहा कासिम बाजार राजमहल के साथ नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत कनीय अभियंता महेश मिश्रा द्वारा जो अभद्र व्यवहार किया गया हैं. उसका विरोध जिला संवेदक संघ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 7:03 PM

साहिबगंज. शहर के स्थानीय मछुआ सोसाइटी में गुरुवार को जिला संवेदक संघ राजीव चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महिला संवेदक दुलाली साहा, पति कैलाश साहा कासिम बाजार राजमहल के साथ नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत कनीय अभियंता महेश मिश्रा द्वारा जो अभद्र व्यवहार किया गया हैं. उसका विरोध जिला संवेदक संघ ने किया है. इस घटना को लेकर जिला संवेदक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों का एक शिष्टमंडल डीसी एवं एसपी से मिलकर इस निदंनीय घटना का निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध करेंगे. इस अवसर पर मनोहर कुमार, विनोद कुमार, दिलीप सिंह, निशा देवी, उमेश यादव, प्रदीप पासवान, पवन सिंह, अशोक यादव, अंनत मोहन, पूजा देवी, निरंजन ठाकुर, सोनेलाल ठाकुर, प्रणव घोष, कुंदन साह, सहित दर्जनों संवेदक उपस्थित थे.