एक बार फिर ठगी गयी साहिबगंज की जनता

फोटो नं0 26 एसबीजी 3,4,5,6,7,8,9 हैकैप्सन- सुनीत सर्राफअरविंद गुप्ताबोदीलाल सिन्हानवीन भगतप्रदीप साहमो नेहालविजय यादवरेल बजट पर लोगो की मिश्रित प्रतिक्रियांए रेल बजट में कोई ट्रेन नहीं दिए जाने पर यहां की जनता निराश है. सुनीता सर्राफ ,चेंबर ऑफ कॉमर्ससाहिबगंज रेलखंड अत्यंत पिछड़ा रेलखंड है. यहां के लोगों की सुविधा के लिए ट्रेन की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 7:03 PM

फोटो नं0 26 एसबीजी 3,4,5,6,7,8,9 हैकैप्सन- सुनीत सर्राफअरविंद गुप्ताबोदीलाल सिन्हानवीन भगतप्रदीप साहमो नेहालविजय यादवरेल बजट पर लोगो की मिश्रित प्रतिक्रियांए रेल बजट में कोई ट्रेन नहीं दिए जाने पर यहां की जनता निराश है. सुनीता सर्राफ ,चेंबर ऑफ कॉमर्ससाहिबगंज रेलखंड अत्यंत पिछड़ा रेलखंड है. यहां के लोगों की सुविधा के लिए ट्रेन की जरूरत है. इसके बावजूद ट्रेन नहीं मिली. बजट असंतोषजनक है.अरविंद गुप्ता, गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति रेल बजट में इस रेलखंड को हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन देने और वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन लाने की जरूरत थी.बोदी लाल सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता रेल बजट में साहिबगंज की उपेक्षा की गयी है. इसके लिये सांसद व विधायक जिम्मेवार हैं. नवीन भगतरेल बजट में नयी ट्रेनों की घोषणा नहीं होने से निराशा हाथ लगी है. यात्री किराया में वृद्धि नहीं होने से जेब पर आंतरिक बोझ नहीं बढ़ेगा. प्रदीप कुमार, सचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्सरेल बजट में साहिबगंज रेलखंड के लोगों को उपेक्षित किया गया है. यह बजट पूरी तरह से असंतोष जनक है. मो नेहाल रेल किराया में वृद्धि नहीं होने से यात्रियों को कुछ राहत मिली है. लेकिन ट्रेन नहीं देने पर बजट को पूरी तरह से फेल है. विजय यादव

Next Article

Exit mobile version