ओके…. प्रज्ञा केंद्र पर प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कार्यशाला आयोजित

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के पोखरिया मुहल्ला स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को बेसिक, सीएसीव जैप आइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय सीएससी कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी मुकुंद दास ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालकों को प्रखंड क्षेत्र के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के पोखरिया मुहल्ला स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को बेसिक, सीएसीव जैप आइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय सीएससी कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी मुकुंद दास ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालकों को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के पंचायत भवन में सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए कई बिंदुओं की जानकारी दी. इसके अलावा केंद्र संचालकों को बताया कि गया कि ई नागरिक सर्विस, बीमा, पेंशन, बैंकिंग और शिक्षा सेवा से संबंधित समस्याओं का निदान करने का जानकारी दी गयी. इसके अलावा मदरसा में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कराने को लेकर भी मदरसा के मौलवियों को जानकारी दी गयी. इस मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर श्रीपति गिरि, डीइओ भलेरियन तिर्की, सीएस डा बी मरांडी, राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, बीडीओ मिथिलेश कुमार, शफीक आलम के अलावा बेसिक संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर एसएम आलम, शंभू कुमार, हरेंद्र कुमार, अनुपम उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित थे. …………….फोटो नंबर 26 एसबीजी 22 व 23 हैकैप्सन: गुरुवार को कार्यशाला में जानकारी देते प्रशिक्षकउपस्थित प्रज्ञा केंद्र के संचालक

Next Article

Exit mobile version