जमीन दखल से बचाने की मांग

संवाददाता, साहिबगंजजिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली निवासी जितेंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देकर उनके पूर्वजों की जमीन को दखल से बचाने की गुहार लगायी है. मुख्यमंत्री को भेजे गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मंगल बाजार निवासी वीरेंद्र यादव ने जबरन जमीन खरीद कर सेल डीड ऑपशन के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 6:03 PM

संवाददाता, साहिबगंजजिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली निवासी जितेंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देकर उनके पूर्वजों की जमीन को दखल से बचाने की गुहार लगायी है. मुख्यमंत्री को भेजे गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मंगल बाजार निवासी वीरेंद्र यादव ने जबरन जमीन खरीद कर सेल डीड ऑपशन के तहत 1968 सर्टिफिकेट ऑफ सेल सरकारी डाक खरीदा है. जबकि यह जमीन उसके पूर्वजों ने न ही बेची गयी है न ही दान में दिया है. उन्होंने वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले कागजात की जांच की मांग की है. कहा है कि जमाबंदी नंबर-133, खसरा नंबर-26, रकवा-00-03-04-15 मुरली पांडे के नाम से है.

Next Article

Exit mobile version